एजेंसी, विकासनगर। शुक्रवार सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया हादसे में मृतक की युवक की पहचान करन रावत (24) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।