Monday, October 13, 2025
HomeAccident NewsAccident News: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा...

Accident News: दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा मेरठ के अस्पताल में भर्ती

  • परचून सामान लेकर घर लौट रहा था अंकित।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ रेफर किया गया है।

गांव मोमन फरीदपुर निवासी अंकित अपने मौसी के लड़के विकुल के साथ सरधना से घर लौट रहा था। गांव खेड़ा के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे सरधना अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिल्कुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। मृतक के भाई मोहित ने बताया कि अंकित तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई कर रहा था। वह घर के लिए परचून का सामान लेकर लौट रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments