Thursday, July 31, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशअवसानेश्वर मंदिर में हादसा, दो की मौत, 38 श्रद्धालु घायल

अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, दो की मौत, 38 श्रद्धालु घायल

– सोमवार सुबह मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़।

बाराबंकी। अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें 38 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सावन सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई।

सावन सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीक टरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई।

जबकि रंजीत (26)पुत्र साहब दीनमोहदीपुर सतरिख, पलक(13)पुत्री रंजीत रामछतौरा कोठी, संध्या(24)पुत्री महेश भुलभुलिया कोठी, सुंदरम सिंह (14) पुत्र सरतेजमोहदीपुर कोठी, लक्ष्मी(18)पुत्री पवन बिबियापुर घाट कोठी, अमन(18)पुत्र बाबादीन गढी घोसियामऊ सुबेहा और बैजनाथ(22)पुत्र जगजीवन सुबेदार पुरवा हैदरगढ़ घायल हुए हैं।

प्रशासन के अनुसार यह घटना सुबह के तीन बजे करीब की है। आम दिनों में तीन बजे इतनी भीड़ नहीं होती। सावन का सोमवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा थी। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया। उस समय वहां पर तार टूटने और उसकी वजह से करंट उतर आने की बात फैल गई। करंट की बात सुनकर ही भगदड़ मच गई। हालांकि इस घटना के बाद मंदिर के हालात सामान्य हैं और लोग कतारों में खड़े होकर दर्शन-पूजा कर रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments