मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने विश्व स्तरीय आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता एवं नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले कक्षा 10 के विद्यार्थी आभास राणा का टीम के साथ भारत वापसी पर शिक्षकगण, विद्यार्थियों, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं उनके परिवार व मित्रों के साथ पूरे उत्साह में ढोल की थाप एवं मालाओं के साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
वहां से विद्यालय की टीम आभास को लेकर परतापुर बायपास पहुँची जहां पहले से उपस्थित विद्यालय के अन्य शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा आभास का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। तदोपरांत विद्यालय की टीम अपने चैंपियन खिलाड़ी आभास को लेकर उसके निवास स्थान पर पहुंची जहां के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आभास एवं उसके परिजनों को उसकी अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया, मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की प्रबंध समिति की ओर से आभास की इस स्वर्णिम सफलता पर 1,11000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रुप की संस्थापिका श्रीमती कुसुम शास्त्री एवं प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह ने कहा हमारे छात्र आभास ने मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की पंच लाइन “टू ग्रेटर हाइट्स” को सत्य करके दिखाया है, इस स्वर्णिम सफलता के लिए उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।