शारदा रिपोर्टर। मेरठ- आम आदमी पार्टी (आप) ने मेरठ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में उन्होनें केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा आम आदमी पार्टी दिनांक 26 सितंबर से 28 सितंबर तक शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती पर पर केंद्र सरकार की पूंजीवादी नीतियों, सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था व निजी अस्पतालों/ स्कूलों में हो रही लूट के विरोध में मेरठ कमिश्नरी पार्क में तीन दिवसीय अनशन करेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगभग 14 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का माफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर किसान बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर है। उनकी फसलों को आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया है। आपने कहीं सुना है किसी उद्योगपति ने आत्महत्या की हो लेकिन आए दिन आप देखते और सुनते हैं फला गांव के फला किसान ने संसाधनों के अभाव में, बुनियादी जरूरत के अभाव में, अपनी गरीबी के कारण कर्ज ना उतार पाने की वजह से आत्महत्या कर ली। यह हमारे लिए बेहद पीड़ा दायक है।
शिक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अंकुश चौधरी ने कहा लगातार शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है सरकारी स्कूलों को बर्बाद किया जा रहा है बच्चों को सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है। अभिभावक मजबूर है प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए वहां पर डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर, एग्जाम फीस के नाम पर, बिल्डिंग मेंटिनेस के नाम पर, महंगे ट्रांसपोर्ट के नाम पर उनसे महंगी फीस ली जा रही हैष इन सब पर लगाम लगनी जरूरी है। इसीलिए आम आदमी पार्टी तीन दिवसीय अनशन कर रही है।
राजनीतिक दलों से की अपील
अंकुश चौधरी ने कहा मेरी अपील है तमाम राजनीतिक दलों के लोगों से सामाजिक संस्थाओं से जिले के प्रबुद्ध जनों से अस्पतालों और स्कूलों में हो रही संगठित लूट के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करिए यह लड़ाई किसी व्यक्ति की किसी दल की नहीं है किसी संस्थान से भी हमारी लड़ाई नहीं है यह लड़ाई गरीब इंसान की है यह लड़ाई आम इंसान की है यह लड़ाई हम सब की लड़ाई है इस संगठित लूट के खिलाफ हम सबको खड़ा होना पड़ेगा।
दिल्ली में केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल
पश्चिमी प्रांत महासचिव मनीष सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दों की राजनीति करती है। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा को हमने बेहतर करके दिखाया है निशुल्क करके दिखाया है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया है। यह अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल है लेकिन उत्तर प्रदेश के लोग मजबूर हैं प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए प्राइवेट स्कूलों में महंगी महंगी फीस देकर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए इन अव्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी, पश्चिमी प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका जी शहीदे आजम भगत सिंह जी की जन्म जयंती पर 3 दिन का अनशन मेरठ कमिश्नरी पार्क पर कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी ने कहा आम आदमी पार्टी आंदोलन की कोख से निकली पार्टी है हमारे जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी कानूनी रूप से भी और सड़क पर भी महंगी चिकित्सा और महंगी शिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हम लोग पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े हैं। आज की प्रेस वार्ता में AAP मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, पश्चिम प्रांत महासचिव मनीष सिंह, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला सचिव वैभव मलिक, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, महानगर सचिव यूनूस अंसारी, कैलास चंद अग्रवाल, सुबोध कुमार आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।