Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे...

कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे आप के कार्यकर्ता

नवरात्रियों के चलते कुट्टू का आटा का अधिक सेवन किया जा रहा है, ऐसे में आटे में मिलावट होेने के कारण बहुत लोग बीमार पड़ गये हैं। उन्हीं बीमार मरीजों से मिलने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज अस्पतालों में मिलने पहुंचे।

अंकुश चौधरी ने घटना से संबंधित विभागों के अधिकारियों, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सुदेश कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया व सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मेरठ दीपक सिंह से फोन पर वार्ता कर उपरोक्त घटना के संबंध में जानकारी ली।

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने फोन पर वार्ता करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मेरठ दीपक सिंह से पूछा त्योहार शुरू होने वाले हैं नवरात्र सुरु हो गये हैं आपको पता है खाद्य पदार्थों की खरीदारी लोग करेंगे आपने पिछले महीने कितनी दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल इकट्ठे किए, अगर खाद सुरक्षा अधिकारी जिम्मेदारी के साथ त्योहारों को देखते हुए लापरवाही ना बरततें और अपने कार्य को करते तो शायद ऐसी घटना ना होती। इस घटना में दोषी सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि इस घटना में दोषी सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस घटना की पूरी जांच हो ताकि आने वाले समय में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, अमजद मलिक, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, अंकुर पाल आदि सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments