– छह साल के रिश्ते का काला सच, तीन दिन बाद होने वाली शादी से खुली पोल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर छह वर्षों तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी कई सालों से उसके साथ शादी का वादा करता रहा, लेकिन अब 9 दिसंबर को किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। युवती का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तो युवक उल्टा उसे धमकाने लगा।
पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन युवती के मुताबिक अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। वह पिछले कई दिनों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है, परंतु कार्रवाई की रफ्तार बेहद धीमी है। थक-हारकर युवती अब एसएसपी मेरठ से गुहार लगा रही है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी वर्ष 2019 से उसके संपर्क में आया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और युवक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। इसी दौरान युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। युवती का आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धमकाया और रिश्ता खत्म करने की कोशिश की।
पीड़िता ने कहा कि युवक की 9 दिसंबर को होने वाली शादी की जानकारी मिलने के बाद उसकी दुनिया उजड़ गई। मामले की शिकायत इंचौली पुलिस से की गई, जिसके बाद आईपीसी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पीड़िता का आरोप है कि थाना स्तर पर सुनवाई न मिलने के बाद वह एसएसपी कार्यालय तक पहुंची, जहां उसने विस्तृत प्रार्थना पत्र देकर जल्दी न्याय की मांग की। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच जारी है और पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।