– रक्षाबंधन पर दिल्ली से घर आया था युवक, हत्या का मुकदमा दर्ज।
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली से अपने गांव भनेड़ा आए 23 वर्षीय मोनू की मौत हो गई। कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर पीट दिया था। घटना कर्बला रोड की है। रात के समय कुछ लोगों ने मोनू को संदिग्ध मानकर घेर लिया। उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पिटाई को मौत का कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।