शारदा रिपोर्टर मेरठ। ककरखेडा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर गांव शोभापुर में युवक को गांव के लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया, उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की और गांव के दर्जनों लोग उसकी पिटाई करते हुए दिल्ली देहरादून हाइवे पर ले आए, इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर डायल 112 और थाना पुलिस पहुच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगो से बचकर उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभापुर में गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, युवक शराब के नशे में था। गांव के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे दिल्ली देहरादून हाईवे पर ले आए, जहां लोग इकट्ठा हो गए और जाम की स्थिति बन गई।
मामले की जानकारी पुलिस को मिली, सूचना पाकर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह युवक को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह शराब के नशे में था और खुद को जालौन का रहने वाला बता रहा था। हालांकि, पुलिस उसे थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है।