शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के लिसाड़ी रोड पर लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की बिजली के पोल की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक खुशहाल कॉलोनी स्थित एक कोल्ड्रिंग के गोदाम में कोल्ड्रिंग सप्लाई करने का काम करता था। वह सोमवार सुबह कोल्डिंग सप्लाई करने के लिए ई रिक्शा लेकर गोदाम से निकला था वापस लौटते समय करीब 11:30 बजे हादसा हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
लिसाड़ी गेट की तारापुरी का रहने वाला 40 साल पाशा पुत्र छोटे खां लिसाड़ी गेट की खुशहाली कॉलोनी के रहने वाले सरताज के कोल्डिंग के गोदाम में कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने का काम करता था। पाशा सोमवार सुबह गोदाम से ई रिक्शा में कोल्डिंग भर उन्हें सप्लाई करने के लिए गया था। सप्लाई करने के बाद वापस लौटते समय करीब 11:30 बजे जब वह ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित लिसाड़ी रोड पर पहुंचा तभी एक बिजली के पोल की चपेट में आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आसपास के लोगों का कहना है कि पोल में काफी समय से करंट उतरा हुआ है कितनी बार बिजली विभाग को उसकी जानकारी दी गई। लेकिन, बिजली विभाग ने इस और ध्यान नहीं दिया। बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और ब्रह्मपुरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है।