– दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पास सरायरासी की घटना, पोस्टमार्टम को भेजा शव
अयोध्या। रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।युवक की हुई मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पीएम की कार्यवाही की जा रही है।
थाना महाराजगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सात सितंबर को सरायरासी ग्राम के पास से निकली रेलवे लाईन पर यह दुर्घटना हुई। इसमें रोहित यादव पुत्र स्वर्गीय अनंतराम यादव निवासी रामपुर हलवारा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या उम्र करीब 21 वर्ष की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई है। घटना में युवक जिस फोन से रील बना रहा था वह टूट गया था।
शव का पंचायतनामा भरकर शव को पीएम हेतु भेजा गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है