Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowUP: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खाया जहर

UP: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने खाया जहर

एजेंसी, लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जानकारी पर हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक की पहचान बुलंदशहर के निवासी अजय के रूप में हुई है। उसने जहर क्यों खाया? मामले में पूछताछ की जा रही है।

बिजली विभाग की प्रताड़ना से तंग होकर बुलंदशहर के अजय कुमार शुक्रवार को लामार्ट चौराहे के पास जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी गंज विकास जायसवाल के मुताबिक शुक्रवार सुबह 09.20 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लामार्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति की तबियत खराब है, जिसे उल्टी हो रही है।

स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान बुलंदशहर के तातारपुर, कोतवाली नगर निवासी अजय कुमार उर्फ धर्मेश कुमार (45) के रूप में हुई। पूछताछ में अजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अजय कुमार की मौत हो गई।

पूछताछ में अजय ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होने एक आटा चक्की लगाई थी। सात मई 2014 को अधिक लोड के कारण वहां का ट्रांसफार्मर जल गया था। दूसरा ट्रांसफर लगवाने के बाद एक घंटा चलने के बाद वह दोबारा जल गया। आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से अजय से 70 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा था। इसकी वजह से अभी तक इनका आटा चक्की बंद है। इसके कारण अजय परेशान थे और उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments