सगाई हो चुकी थी, ससुराल से अभी शादी न करने की कॉल आने पर लगाई फांसी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहबाज(20) नाम के इस युवक ने मंगलवार को सैयारा फिल्म का नाइट शो देखने के बाद यह कदम उठाया।
शाहबाज की सगाई हो चुकी थी। वह शादी की तैयारियों में व्यस्त था। बुधवार को उसकी होने वाली ससुराल से फोन आया कि वे अभी शादी नहीं करेंगे। इस बात से डिप्रेशन में आ गया।
फिल्म देखने के बाद वह घर लौटा और अपने कमरे में सो गया। रात करीब 3 बजे मां ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा और चीखने लगीं। उनकी आवाज सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू की। हालांकि, मृतक के परिवार ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। शव को दफना दिया।