Wednesday, April 16, 2025
Homeculturalआज की रामलीला में राम-शबरी मिलन का अदभुत मंचन किया गया

आज की रामलीला में राम-शबरी मिलन का अदभुत मंचन किया गया

मंगलवार (8 अक्तूबर) को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।

आज की लीला में सर्व प्रथम राम जी का माता शबरी से मिलन की लीला के मनोहारी व भावुक दृश्य को लाइट एंड साउंड के मध्यम से ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ श्री राम जी सुग्रीव मित्रता बाली वध जामवंत जी द्वारा हनुमान जी की शक्ति को जागृत करना हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुंचना रावण हनुमान जी का संवाद व लंका दहन की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।

उदार श्री राम उसे गति देकर शबरी जी के आश्रम में पधारे। शबरी ने श्री रामचंद्र जी को घर में आये देखा ।। तब मुनि मतंग जी के वचनों को याद करके उनका मन प्रसन्न हो गया।
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया बुधवार को विभीषण शरणागति समुद्र पूजा रामेश्वरम स्थापना रावण अंगद संवाद लक्ष्मण मूर्छा हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाना कुंभकरण वध की भव्य लीला का मंचन किया जाएगा।

अध्यक्ष पवन गर्ग , कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया पश्चिम उत्तर प्रदेश में पहली बार विजयदशमी के पावन अवसर पर लगभग 250 ड्रोन के माध्यम से भगवान श्री राम रावण युद्ध को आकाश में दिखाया जाएगा जो अपने आप में अद्भुत होगा। विवेक रस्तोगी,अनिल जैन ने कहा हम क्षेत्र की धार्मिक जनता से अनुरोध करते हैं आप सभी इस आयोजन का आनंद लेने के लिए सपरिवार अयोध्यापुरी ( भेंसाली मैदान )पधारे और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments