आज की रामलीला में राम-शबरी मिलन का अदभुत मंचन किया गया
मंगलवार (8 अक्तूबर) को भव्य रामलीला का मंचन सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया ।
आज की लीला में सर्व प्रथम राम जी का माता शबरी से मिलन की लीला के मनोहारी व भावुक दृश्य को लाइट एंड साउंड के मध्यम से ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ श्री राम जी सुग्रीव मित्रता बाली वध जामवंत जी द्वारा हनुमान जी की शक्ति को जागृत करना हनुमान जी का अशोक वाटिका पहुंचना रावण हनुमान जी का संवाद व लंका दहन की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
उदार श्री राम उसे गति देकर शबरी जी के आश्रम में पधारे। शबरी ने श्री रामचंद्र जी को घर में आये देखा ।। तब मुनि मतंग जी के वचनों को याद करके उनका मन प्रसन्न हो गया।
RELATED ARTICLES