spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशबहराइच में भेड़िए की दहशत, मां की गोद से मासूम को उठा...

बहराइच में भेड़िए की दहशत, मां की गोद से मासूम को उठा ले गया भेड़िया, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

-

– बरामदे में बैठक बच्चे को दूध पिला रही थी मां।

– वन विभाग और ग्रामीण तलाश में जुटे।

बहराइच। फखरपुर ब्लॉक स्थित रसूलपुर बरेटा गांव में सोमवार तड़के एक भेड़िया मां की गोद से तीन साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए हैं।

 

 

ग्राम निवासी राम मनोहर पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी ननकई अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। सोमवार भोर में ननकई बरामदे में अपने तीन साल के बेटे अंशु को दूध पिला रही थीं, तभी अचानक एक भेड़िए ने हमला कर बच्चे को जबड़े में दबाकर भाग निकला।

मां ने शोर मचाते हुए भेड़िए का पीछा किया, लेकिन करीब सौ मीटर तक पीछा करने के बाद घने कोहरे के कारण जानवर ओझल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी।

सूचना मिलने पर रेंजर ओंकार यादव वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीण मिलकर मासूम की तलाश कर रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि रियाज ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग, पुलिस टीम और ग्रामीण मिलकर बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं।
घटना के बाद से बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम के पिता राम मनोहर को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts