Home उत्तर प्रदेश Meerut गैस सिलिंडरों से भरी गाड़ी ने तीन वर्षीय मासूम को कुचला, परिवार...

गैस सिलिंडरों से भरी गाड़ी ने तीन वर्षीय मासूम को कुचला, परिवार में मचा कोहराम

0

– घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर बढ़ला में घर के सामने खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को गैस सिलिंडरों से भरी गाड़ी ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया। घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

ग्राम अहमदनगर बढ़ला निवासी अशोक सैनी का तीन वर्षीय पुत्र अर्जुन सैनी अपने घर के सामने खेल रहा था। तभी तेज गति से तोहफापुर गांव स्थित एक गैस एजेंसी से सिलिंडर भरकर आ रही गाड़ी ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मेटाडोर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजन बच्चे को गांव के ही चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। मृतक अर्जुन अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी चालक और गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराते हुए शव का पंचनामा भकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी चालक और गैस एजेंसी संचालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि घटना की सूचना के बाद गैस एजेंसी संचालक भी आफिस और गोदाम बंद कर फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here