– घंटो तक लगा रहा किला रोड़ पर जाम।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में किला रोड स्थित रिंग रोड बीएनजी स्कूल के पास नाले में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। गनीमत रही कि चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

बताया जा रहा कि ग्राम नंगलासाहू निवासी रिजवान और कासिम ट्रैक्टर- ट्रॉली को लेकर हरियाणा से मुंजी के पूले लेने जा रहे थे। जैसे ही वह बीएनजी स्कूल के पास नाले के पुल पर पहुंचे तो आगे से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नाले की बॉन्ड्री वॉल तोड़ते हुए नाले में पलट गया।

नाले की छोटी बाउंड्रीवाल होने की वजह से चालक अनियंत्रित हो गया और नाले में जा घुसा। नाले की गहराई सड़क से करीब तीस फुट है। जिस कारण ट्रैक्टर जहां नाले के पानी और कीचड़ में समा गया, वहीं ट्राली ही ऊपर नजर आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के माध्यम से किसी तरह पहले ट्राली और बाद में ट्रैक्टर को बाहर निकाला। नाले में गिरने से ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर-ट्रॉली के नाले में पलटने से रोड पर एक लंबा जाम लग गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए किसी तरह जाम को खुलवाया।



