Home उत्तर प्रदेश HAPUR सोते समय परिवार को सांप ने डंसा, दो बच्चों की मौत, मां...

सोते समय परिवार को सांप ने डंसा, दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर, गांव में छाया मातम

0
सोते समय परिवार को सांप ने डंसा

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में देर रात सांप ने घर में घुसकर सो रही महिला और उसके दो बच्चों को डंस लिया। जिससे दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी रिंकू सिंह अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चों के साथ मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। पूनम अपने दो बच्चों साक्षी (11) और तनिष्क (9) के साथ रविवार रात जमीन पर सो रही थी। आधी रात को एक सांप घर में घुस आया और मां व दोनों मासूम बच्चों को डस लिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई और महिला की हालत गंभीर बनी है।

बच्चों की मौत के बाद

परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। ताऊ अजब सिंह ने बताया कि सोते समय दोनों बच्चों को सांप ने काट लिया। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here