Thursday, October 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशघर के कमरे में बैठा मिला सात फीट का मगरमच्छ, वन विभाग...

घर के कमरे में बैठा मिला सात फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

– मिहींपुरवा में वन विभाग ने फंदा डालकर बाहर निकाला, तालाब मे छोड़ा।

बहराइच। धौरहरा रेंज अंतर्गत ग्राम मंझरा के रामनगर गांव में एक घर में करीब 7 फीट का मगरमच्छ घुस गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया।

यह घटना गुरुवार सुबह की है। रामनगर निवासी शंभू के घर में परिवार के सदस्यों ने एक कमरे में मगरमच्छ को देखा। मगरमच्छ को देखते ही परिवार के लोग चीखते हुए घर से बाहर भाग निकले। उन्होंने तत्काल पड़ोसी कतर्नियाघाट रेंज के वन कर्मियों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन दरोगा अवनीश और अरविंद गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तुरंत मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया।

वन रक्षक अब्दुल सलाम और वाचर शिवकुमार ने कड़ी मशक्कत की। उन्होंने मगरमच्छ के जबड़े में रस्सी का फंदा बनाकर उसे घर से बाहर निकाला। इसके बाद फंदा खोलकर मगरमच्छ को पास के तालाब की ओर सुरक्षित भगा दिया गया।

मगरमच्छ के चले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस रेस्क्यू आॅपरेशन में वाचर अवधेश कुमार रावत, अमरजीत, कामता प्रसाद और छोटे भी मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments