- मेरठ से सनसनीखेज मामला आया सामने,
- सेना के मेजर से 20 लाख की रंगदारी माँगी,
- ईमेल हैक करके देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज चुराये,
- मेजर ने मामले में चार लोगों के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज।
मेरठ। एक मेजर का इमेल हैक करके देश की सुरक्षा से जुड़े डॉक्यूमेंट चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं डॉक्यूमेंट लीक न करने के एवज में मेजर से 20 लख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई। मेजर ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अब पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है।
देखिये वीडियो- मेरठ से सनसनीखेज मामला, सेना के मेजर से 20 लाख की रंगदारी माँगी!
दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां मेजर अजीत यादव की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। FIR के तथ्यों की माने तो मेजर अजीत यादव के फादर कैंसर से जूझ रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका ईमेल हैक किया और देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज और उनके पर्सनल कागजात चुरा लिए। इतना ही नहीं इन कागजात को लीक न करने की एवज में 20 लाख रुपए की रंगदारी भी फोन से मांगी गई।