– आईएमए हाल में कल शाम होगा ‘ मैं अटल हूं’ का आयोजन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कवि मित्र परिवार द्वारा अटल जी की जयंती पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर मंगलवार को आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर कवि मित्र परिवार के तत्वावधान में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ‘मैं अटल हूँ’ का आयोजन (बुधवार), सायं 6:00 बजे से आईएमए हाल में किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समिति के मुख्य संरक्षक ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह कवि सम्मेलन अटल बिहारी के राष्ट्रवादी विचारों, ओजस्वी व्यक्तित्व और साहित्यिक योगदान को समर्पित है। कवि सम्मेलन के सूत्रधार डा. प्रतीक गुप्ता (हास्य कवि) ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित एवं टीवी-प्रसिद्ध कवि अपनी ओज, वीर रस, हास्य और संवेदना से भरपूर रचनाओं के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कवि-कवयित्रियां दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), राजेश चेतन (भिवानी), राज कौशिक (गाजियाबाद), धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल), दीपक पारिक (भीलवाड़ा), शिखा श्रीवास्तव (लखनऊ), कोमल रस्तोगी (मेरठ) एवं कल्याण विशाल (बनारस) काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतीक गुप्ता (हास्य एवं व्यंग्य कवि, मेरठ) द्वारा किया जाएगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के मुख्य सदस्य शान्ति स्वरूप गुप्त, डॉ. सुबोध गर्ग, नीरज गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, डॉ. राजीव शेखर, विपुल सिंघल, राजकुमार, सुमित मिश्रा, अंकित अरोड़ा, संयम सिंघल, रोली गोयल, डॉ. शैली गुप्ता, अनुज पाठक, मयंक अग्रवाल, मोहित जैन, संजय सम्राट, योगेश अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, कीर्ति गुप्ता उपस्थित रहे।


