Wednesday, April 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमंदिर में रखे दीपक से घर में लगी भीषण आग, झुलसकर तीन...

मंदिर में रखे दीपक से घर में लगी भीषण आग, झुलसकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत

  • फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,
  • मंदिर में रखे दीपक से हुआ हादसा।

कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रात ढाई बजे के आसपास हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पांडू नगर इलाके में संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और हाऊस मेड छवि चौहान के साथ रहते थे। देर रात दिवाली पूजन के बाद परिवार मंदिर में दिया जलाकर सो गया था। देर रात अचानक आग लग गई।
कुछ ही देर में घर में रखे लकड़ी के सूखे फर्नीचर से आग तेजी से फैलती चली गई। हादसे में दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, हाऊस मेड बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने उसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू: सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थीं और कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया गया था। तीनों का अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने पहले दंपती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान तीसरे की भी मौत हो गई है।

 

डीसीपी बोले- आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में संजय श्यामदासानी (48), कनिका श्यामदासानी (45) और छवि चौहान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में रखे दीपक से आग लग गई थी। ये गहरी नींद में थे और बाहर नहीं निकल पाए थे। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments