मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक अजीब और चर्चित घटना सामने आई है। एक हिंदू युवक ने मुस्लिम भिखारी का रूप धारण कर भीख मांगी। युवक ने टोपी पहनकर मुस्लिम भिखारी का लुक लिया था, लेकिन इलाके में मौजूद एक मुस्लिम युवक ने उसे पहचान लिया।
स्थानीय युवक ने भिखारी की टोपी उतारी और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने वीडियो की सत्यता और घटना की पूरी जानकारी जुटाने के लिए टीम लगाई है।