Monday, April 21, 2025
HomeCRIME NEWSपूरे कमरे में खून, पास में ही पड़ा चापड़, चार बच्चों की...

पूरे कमरे में खून, पास में ही पड़ा चापड़, चार बच्चों की हत्या कर पिता खुद भी फांसी पर लटका, जांच में जुटी पुलिस

  • चार बच्चों की हत्या कर पिता फांसी पर लटका
  • पत्नी झगड़े के बाद मायके चली गई थी,
  • मानसिक रूप से चल रहा था परेशान

शाहजहांपुर। पिता ने चार बच्चों की सोते वक्त हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया। वारदात के वक्त पत्नी मायके गई थी। पिता ने इतनी बेरहमी से बच्चों की हत्या की कि शव देखकर पुलिसवाले तक सहम गए।

Shahjahanpur murder: पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था। तीन बच्चियों और एक बेटे का शव चारपाई पर पड़ा था। सभी की गर्दन कटी हुई थी। पास में ही चापड़ रखा था। उसी कमरे में फंदे पर पिता का शव लटका हुआ था। वारदात घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है।

एसपी सिटी देवेंद्र सिंह ने बताया- पिता का नाम राजीव कुमार है। पिता ने बेटी स्मृति (12), कीर्ति (9) और प्रगति (7) और बेटे रिषभ (11) की सोते वक्त हत्या की है। फिर खुद सुसाइड कर लिया। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच की है।

वारदात के वक्त घर में पिता और चार बच्चे ही थे। राजीव के पिता पृथ्वीराज ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर थोड़ी दूर खेत में सोता था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाई, लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाया। दीवार फांदकर अंदर गया तो कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। चारों बच्चों की खून से लथपथ लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। जबकि राजीव फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि बहू एक दिन पहले ही मायके गई थी।

एक साल पहले एक्सीडेंट हुआ था, सिर पर आई थी चोट

पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल पहले राजीव का एक्सीडेंट हो गया था। इसमें सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। बीच-बीच में दौरे आते थे। वह अपना आपा खो देता था। लेकिन, ऐसी खौफनाक घटना कर देगा। इसका अंदाजा बिल्कुल नहीं था।

एक साल से बेरोजगार, पत्नी से होता था झगड़ा

पड़ोसियों ने बताया कि राजीव की 14 साल पहले क्रांति से शादी हुई थी। पहले वह मजदूरी करता था। एक्सीडेंट के बाद मानसिक हालत खराब होने के कारण बीते एक साल से बेरोजगार था। घर पर ही रहता था। पिता पृथ्वीराज के पास 4 बीघा पट्‌टे की जमीन है। इसी से घर का गुजारा चलता था। आर्थिक तंगी के कारण आए दिन पत्नी से विवाद होता था। बुधवार को भी झगड़ा करके पत्नी अपने मायके चली गई थी।

पांच भाइयों में सबसे बड़ा था राजीव

पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव 5 बेटों में सबसे बड़ा था। दूसरे और तीसरे नंबर के भाई संजीव और राजन पास के ही मकान में रहते हैं। चौथे नंबर का भाई कुलदीप शहर में काम करता है। जबकि सबसे छोटा बेटा अंकित की ब्रेन ट्यूमर के कारण डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। राजीव की मां की भी दो साल पहले मौत हो चुकी है।

हत्या के बाद सुसाइड का मामला है। फोरेंसिक टीम ने जांच की है। हत्या में इस्तेमाल बांका बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि हत्यारोपी राजीव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बच्चों की मां को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। – योगेंद्र कुमार, एसपी सिटी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments