– होटल के पीछे अर्धनग्न हालत में मिली युवती , एम्बुलेंस में देरी होने से हुई मौत।
बाराबंकी। फतेहाबाद में बेगमगंज कर्बला मेले से एक 22 वर्षीय युवती की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। युवती अपनी मां के साथ मेले में गई थी। मां के मुताबिक भीड़ में बेटी का हाथ छूट गया और वह बिछड़ गई। युवती का शव मेले से करीब चार किलोमीटर दूर फतेहाबाद में एक होटल के पीछे अर्धनग्न अवस्था में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती सुबह वहां पड़ी हुई थी। समाजसेवी अजय सिंह वर्मा ने सुबह 9:51 बजे एम्बुलेंस के लिए दो बार 108 पर कॉल किया। लेकिन एम्बुलेंस केवल रेफर पर्चा बनने के बाद ही भेजने की बात कही गई।
जब यह मामला डीएम शशांक त्रिपाठी के संज्ञान में आया, तब उनके आदेश पर एम्बुलेंस भेजी गई। लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी को मिर्गी का दौरा पड़ता था और खून की कमी से कमजोर थी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के अनुसार, पास की एक महिला ने बताया कि युवती शौच करते समय खिसककर गिर गई थी। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके श्रीवास्तव ने कहा कि एम्बुलेंस में देरी के मामले की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।