- पुलिस कर रही तलाश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पूठ खास नहर पर एक युवती ने आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। युवती का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है।
युवती के भाई देव ने बताया कि उनकी बहन की शादी दो साल पहले हुई थी। चिंदौड़ी गांव के एक युवक ने उनकी बहन को प्रेम जाल में फंसाकर उसकी शादी तुड़वा दी। इसके बाद वह अपने गांव लौट आई और पार्लर का काम सीख रही थी। आज सुबह वह पार्लर जाने के लिए घर से निकली और नहर में कूद गई।
ग्रामीणों के अनुसार, युवती ने आत्महत्या से पहले डायल 112 पर कॉल करके बताया कि चिंदौड़ी निवासी अंकित ने उसे शादी का झांसा देकर उसकी शादी तुड़वाई। बाद में शादी से मुकर गया। युवती ने आरोप लगाया कि अंकित ने उसके साथ बलात्कार भी किया। इसी कारण वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


