– तेजगढ़ी प्रकरण में जेल भेजे गए तीन निर्दोष छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। तेजगढ़ी प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीन छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डॉ विपिन टाडा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन छात्रों को जेल भेजा गया है, वे निर्दोष हैं और बिना ठोस सबूत के उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। समाज ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ गंभीर अन्याय बताया।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तेजगढ़ी मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी और निर्दोष की स्पष्ट पहचान की जाए ताकि किसी निर्दोष छात्र का भविष्य बर्बाद न हो। इस दौरान समाज के नेताओं ने कहा कि छात्र शिक्षा के माध्यम से समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहते हैं, लेकिन बिना वजह जेल भेजे जाने से उनका मनोबल टूट रहा है।
एसएसपी विपिन टाडा ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों को कानूनी मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से गुर्जर नेता जयराज चपराणा, आदेश प्रधान, अनुज भड़ाना, आकाश भड़ाना, विनोद चेयरमैन काजीपुर और कालूराम शामिल रहे। समाज के लोगों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई कर निर्दोषों की रिहाई सुनिश्चित की जाए, जिससे युवाओं का विश्वास कानून व्यवस्था में बना रहे।

