– रंगदारी मांगने वाले प्रकरण को लेकर डीआईजी से मिला रालोद नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) प्रदेश महासचिव एवं उद्यमी कंवलजीत सिंह को धमकी देने के मामले को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य डीआईजी कलानिधि नैथानी से मिले। इस दौरान उन्होंने डीआईजी से परिवार को सुरक्षा और इस प्रकरण के खुलासे की मांग की।

इस दौरान प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल संचालक कंवलजीत सिंह ने बताया कि, उन्हें ईमेल से धमकी मिली है कि पिछले दिनों एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें उन्हें 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि, इस धमकी भरे ईमेल के बाद कमलजीत सिंह और उनके परिवार तथा स्कूल में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी दहशत में हैं और उनका घर से निकलना बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि, उसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। धमकी के साथ-साथ 10 लख रुपए हस्तांतरित करने के लिए एक अकाउंट नंबर भी दिया गया था। जो पुलिस को दे दिया गया है। रालोद प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा दिलाए जाने और घटना का खुलासा करने की मांग की।
पूरे मामले को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ में कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी और इस प्रकरण में कंवलजीत सिंह और उनके परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और जल्द से जल्द इस प्रकरण का खुलासा भी किया जाएगा।
इस दौरान रालोद नेता नरेंद्र खजूरी, विनय प्रधान, संगीता दोहरे,ऋचा सिंह, दिलप्रीत कोहली, संजय पनवाड़ी, अभिमन्यु ललसाना, सरला सिंह, मरियम शाह जिलानी आदि मौजूद रहे।


