– शहर के अंदरूनी कट बंद होने से बढ़ रही शहरवासियों की परेशानियां, लगातार बढ़ रही जाम की दुश्वारियां।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्रावण मास की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक डायवर्जन और वनवे के कारण लोगों को अपने गंतव्य पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, अंदरूनी इलाकों के कट बंद होने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
श्रावण मास का पवित्र महीना आते ही पूरा उत्तर भारत शिवमय हो गया है। डाक कांवड़, गीत, भजन और बोल बम के जयकारों से हर सड़क गूंजने लगी है। हालांकि इन सबके बीच आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी श्रद्धा के इस पर्व ने आमजन के जीवन में एक और इम्तिहान जोड़ दिया है। ट्रैफिक डायवर्जन और वनवे के चलते मिनटों की दूरी घंटों में पूरी हो रही है।