Home CRIME NEWS आइस्क्रीम फैक्टरी से मिला पटाखों का जखीरा

आइस्क्रीम फैक्टरी से मिला पटाखों का जखीरा

0

– सकौती में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, लाखों की आतिशबाजी बरामद


शारदा रिपोर्टर, मेरठ– आतिशबाजी के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है। शनिवार (19 अक्टूबर) को दौराला थाना पुलिस ने सकौती में एक आइस्क्रीम फैक्टरी से लाखों के पटाखे बरामद किए। बरामद पटाखों की कीमत कई लाख बताई जा रही है।

 

एसपी देहात को किसी ने फोन पर सूचना दी थी कि दौराला क्षेत्र के सकौती में मोहनलाल की आइस्क्रीम फैक्टरी में आतिशबाजी का गोदाम बनाया हुआ है। यहां पर भारी मात्रा में आतिशबाजी मौजूद है। एसपी देहात के निर्देश पर दौराला पुलिस ने मोहन लाल की आइस्क्रीम फैक्टरी में छापा मारा। यहां पर बोरों में भरे हुए भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।

पुलिस सारी आतिशबाजी को बोरों में भरकर थाना ले आई। वहीं फैक्टरी मालिक मौका देखकर फरार हो गया। थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। वहीं बरामद पटाखों की कीमत दस लाख रुपये से ऊपर की बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को भी देहात क्षेत्र के रोहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर छापा मारते हुए करीब पचास लाख रुपये की आतिशबाजी बरामद की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here