Home Education News विश्व टेलीविजन दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान आयोजित

विश्व टेलीविजन दिवस पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान आयोजित

0

शारदा, न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज ने विश्व टेलीविजन दिवस पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।

इस व्याख्यान का विषय था ‘डिजिटल युग में टेलीविजन की पहुंच’। कार्यक्रम की शुरुआत एसओएमएफटी की सहायक प्रोफेसर डॉ. अर्किन चावला की विशेषज्ञ वार्ता से हुई।

उन्होंने आज के डिजिटल युग में टेलीविजन पहुंच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विषय पर अंतर्दृष्टि और ज्ञान साझा किया। डॉ. चावला ने एक व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया, जिससे विद्यार्थियों की विषय वस्तु के बारे में समझ गहरी हुई। एसओएमएफटी के डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा ने आज की अत्यधिक डिजिटल दुनिया में टेलीविजन पहुंच के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला कि टेलीविजन प्रोग्रामिंग और सामग्री सभी के लिए उपलब्ध है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति, स्थान और शारीरिक क्षमता कुछ भी हो।

वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर संजीब मिश्रा ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र मिश्र, डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. विवेक सिंह, सचिन गोस्वामी, चंद्र मोहन मिश्रा और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here