Sunday, August 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में डीएम ने सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी को किया रवाना

मेरठ में डीएम ने सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी को किया रवाना


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। गंगोत्री, उत्तराखंड से चलकर 20 नवंबर को ऐतिहासिक शहर मेरठ पहुँची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा पुस्तक परिक्रमा को मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

जिलाधिकारी ने एनबीटी की गंगा नदी के सामाजिक महत्व और पठन-संस्कृति के प्रति जागरूकता से जुड़ी इस योजना की सराहना करते हुए कहा, राष्ट्र की तमाम नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए किए गए इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं, मैं एनबीटी की पूरी टीम को इसके लिए बधाई और शुभकानाएँ देता हूँ और गंगोत्री से गंगासागर की इस पूरी परिक्रमा में निश्चित तौर पर गंगा किनारे के निवासियों सहित शिक्षा एवं साहित्य जगत से जुड़े लोगों को कहीं न कहीं इस मुहिम में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने सचल गंगा पुस्तक वाहन में एनबीटी द्वारा प्रकाशित बाल साहित्य, राष्ट्रीय जीवनचरित, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार द्विभाषी पुस्तकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री युवा पुस्तकमाला की पुस्तकों की भी सराहना की।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि एनबीटी की इस सचल गंगा पुस्तक प्रदर्शनी में अवश्य आएँ और प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक साहित्य का आनंद लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments