मेरठ। बढ़ते प्रदूषण और धूल से निजात दिलाने के लिये नगर निगम की तरफ से कराया जा रहा पानी का छिड़काव सिर्फ पॉश इलाकों में दिख रहा है। सोमवार को नगर निगम की तरफ से कमिश्नरी चौराहे पर पेड़ पौधों पर छिड़काव किया गया।
पूरा शहर इस वक्त प्रदूषण और धूल से परेशान है। दिल्ली रोड पर चल रहे मेट्रो कार्य के कारण जहां पूरा इलाका परेशान है वहीं शहर के अन्य इलाकोंं में पेड़ों और इमारतों पर धूल का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर नगर निगम की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को कमिश्नरी चौराहे पर पानी का छिड़काव किया गया। इससे धूल से भरे पेड़ों की सफाई भी हुई और पेड़ों की रंगत भी बदल गई।