मेरठ। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन महीने के प्रशिक्षण में छात्राएं मार्शल आर्ट का गुर सीखेंगी। प्रशिक्षित छात्राएं विषम परिस्थितियों में खुद की रक्षा कर सकेंगी।
जिले के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। विभाग की रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण के लिए जिले में विद्यालयों के चयन का काम किया जा रहा है। चयनित प्रशिक्षक को अधिकतम तीन विद्यालयों में प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी।
जिलास्तरीय कमेटी प्रशिक्षकों का ‘चयन करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जानी है प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है।