- त्योहारों के चलते पुलिस सतर्क,
- चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर,
- ड्रोन कैमरे भी करेंगे निगरानी।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। दीपावली के चलते अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने का आदेश जारी कर दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अफसर ने पुलिस को सख्त निगरानी के आदेश जारी करते हुए ड्रोन कैमरा से भी नजर रखने का आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से शक्ति से निपटने की बात भी कही है।
एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने शहर की जनता से दीपावली के त्यौहार को मिलजुल कर शांति से मनाने की अपील की है। एसएसपी ने बताया कि आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली पर शहर में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि दीपावली भाईचारे और मिलजुलकर मनाने का त्यौहार है शहर की जनता एक दूसरे के सहयोग से त्योहार को मनाए उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा। एसएसपी ने बताया कि शहर में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि हापुड़ अड्डा, भूमिया का पुल, ईदगाह चौराहा, लालकुर्ती सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के आदेश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को भी सोशल मीडिया पर पल-पल की नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति भड़काव या आपत्तिजनक मैसेज भेजकर शहर की शांति व्यवस्था को बिगड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा।
वही देहात में भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के आदेश पुलिस फोर्स को दिए गए हैं। धनतेरस के चलते बाजारों में भीड़ को देखते हुए भी ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्जन करें हैं ताकि बाजारों में मौजूद लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पढ़ सके।