शारदा न्यूज़, मेरठ। विश्वविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा गठित छात्र साहित्यिक सांस्कृतिक क्लब (एसएलसी) ने स्ट्रीट गुरुकुल के ग़रीब बच्चों के स्ट्रीट गुरुकुल पार्क में नये अंदाज़ में दिवाली उत्सव मनाया।
भारत देश के 12 फ़ुट लंबे मानचित्र के आस पास छोटे छोटे बच्चों से एक दीपक प्रज्वलित कराए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रोफ़ेसर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अगवानी प्रो नीलू जैन गुप्ता समन्वयक साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा की गई।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने एसएलसी को कार्यक्रम की प्रेरणा देते हुए शुभकामना दी थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो वाई विमला तथा कार्यक्रम अध्यक्षता प्रो मृदुल गुप्ता ने की। विज़िस्थ अतिथि के रूप में प्रो बीर पाल, प्रो दिनेश कुमार व प्रो भूपेन्द्र उपस्थत रहे। 5 से 15 स्कूली बच्चों के अलावा विश्वविद्यालय के 130 छात्रा तथा 35 शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन में डॉ धर्मेंद्र कुमार व स्ट्रीट गुरुकुल के शिक्षकों ने सहियोग दिया। दिवाली स्टाल के अलावा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि ने सभी को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई।
कार्यक्रम में एसएलसी के छात्रों में रितेश कुमार, शिवम् अग्रवाल, प्रभुद मिश्रा, मनु चौधरी, पवन कुमार, अनित कुमार, अवधेश दरमोडा, सिद्धार्थ, तनिया, हर्षित जैन, दीपांशु, एडविन, अभिनव चौधरी ने सक्रिय सहभागिता की और कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। प्रो रमाकान्त, डॉ विवेक त्यागी, डॉ नज़िया, डॉ वंदना, श्री मितेंद्र कुमार गुप्ता , डॉ अनिल यादव, अमरपाल, डॉ नवज्योति, रमिता व अन्य उपस्थित रहे। इस प्रकार की अनूठी पहल विश्वविद्यालय की सामाजिक कटिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए नये आयाम बनाती है।