Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutवोटिंग लिस्ट से नाम हटने पर देनी होगी मतदाता को सूचना

वोटिंग लिस्ट से नाम हटने पर देनी होगी मतदाता को सूचना

  • लोकसभा चुनाव से पहले नए मतदाता बनाने के लिए शुरू हुआ अभियान।
  • इस बार बिना सूचना के आपका नाम नहीं हट सकता वोटिंग लिस्ट से।

प्रेमशंकर, मेरठ। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने 2024 लोकसभचुनावों से पहले नए वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही मतदाताओं की पहचान के लिए सर्वे भी किया जा रहा है। लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है जिसमें किसी भी वोटर का नाम वोटिंग लिस्ट से हटाने से पहले उसे सूचित किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ है जिसमें नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने को कहा गया है। यदि किसी मतदाता का नाम स्थान परिवर्तन या अन्य किसी भी कारण से मतदाता सूची से हटाया जाएगा तो उसे पहले सूचित किया जाएगा कि किस वजह से उसका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है।

– पहले वोट डालने पर पता चलता था नाम हटने का

पिछले नगर निगम या 2022 विधान चुनावों के दौरान वोटरों को मतदान के समय पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। यह ऐसी स्थिति होती है जिसके बारे में वोटर पहले से तैयार नहीं होता है। वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद वह निराश होकर बिना मतदान के वापस लौट जाता है। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने ऐसे हालातों से निपटने की पहले से ही तैयारी कर ली है। अब मतदाताओं की पहचान और सूची तैयार करने से पहले यदि किसी का नाम सूची से हटाया जाएगा तो उसे पहले नाम हटाने की वजह बताई जाएगी। इसके साथ ही कौन सी नई मतदाता सूची में उसका नाम जोड़ा जा रहा है यह भी बताया जाएगा। इससे न सिर्फ मतदाता को वोट डालते समय आसानी होगी बल्कि किसी दूसरे के नाम पर डलने वाली फर्जी वोटों पर भी अंकुश लगेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments