Home CRIME NEWS ईटों से भरे ट्रक-टैक्टर ट्राली से वसूली जाती है रंगदारी, मुकदमा

ईटों से भरे ट्रक-टैक्टर ट्राली से वसूली जाती है रंगदारी, मुकदमा

0
  • पांचली के रहने वाले महकार की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई।
  • शिकायत में आरोपी पर पुलिस और विधायक को भी पैसे देने की बात।

शारदा न्यूज़, मेरठ। बिल्डिंग मेटिरीयल सप्लाई करने वाले वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रत्येक वाहन से पांच सौ रूपये चक्कर वसूले जा रहे है। पुलिस ने वसूली के शिकार वाहन स्वामी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पांचली बुजुर्ग के रहने वाले महकार का बिल्डिंग मेटिरीयल सप्लाई करने का काम है। इसके लिए उसने ट्रैक्टर-ट्राली बना रखी है जिससे वह लिसाड़ीगेट क्षेत्र में बिल्डिंग मेटिरीयल का काम करने वाले दुकानदारों को ईंटो सप्लाई करता है। माहकार का आरोप है पिछले डेढ़ साल से इकबाल और उसके तीन साथी क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक ऐसे वाहन जिनसे बिल्डिंग मेटिरीयल सप्लाई होता है उनसे पांच सौ रूपये प्रति चक्कर वसूलते है। महकार का आरोप है वसूली करने वाले लोग बिना किसी डर के रंगदारी वसूलते है, उनका कहना है इस पैसे से स्थानीय पुलिस व विधायक को भी हिस्सा जाता है।

– अलग-अलग जगहों से रोजाना वसूले जाते है 25 हजार

लिसाड़ीगेट में बड़ी संख्या में बिल्डिंग मेटिरीयल की दुकाने है जिनपर पूरे जिले व बाहर से भी वाहनों द्वारा बिल्डिंग मेटिरीयल सप्लाई होता है। रोजाना करीब 50 वाहन माल लेकर क्षेत्र में आते है जिनसे प्रति वाहन पांच सौ रूपये वसूले जाते है। इस तरह हिसाब लगाया जाए तो रोजाना 25 हजार से ज्यादा की वसूली होती है।

– पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

शिकायतकार्ता महकार की तहरीर पर पुलिस ने इकबाल व उसके तीन साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। देखने वाली बात यह है कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here