मेरठ: अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, हत्या कर थाने पहुंचा आरोपी पति

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी स्थित जाटों वाली गली में पति ने अवैध संबंधों के शक में तसलीम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया। वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

तारापुरी निवासी इसरार की शादी 35 वर्ष की खतौली निवास तसलीम के साथ हुई थी। तस्लीम के दो बेटे और एक बेटी थी बेटी की बीमारी के चलते 2 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वही बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ मस्जिद नगर में रहकर स्कूल चलाता है और छोटा बेटा अंसार अपने माता-पिता के साथ रहता है। बृहस्पतिवार देर रात्रि करीब 1:00 बजे इसरार ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और रात में ही आरोपी पति इसरार अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया।

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जानकारी मृतक महिला के परिवार वालों को दी। सूचना पाकर मृतक महिला के परिवार वाले पहुंच गए और हाहाकार मच गया। मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोपी इसरार के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...

विपक्ष ने हथकड़ी पहन कर किया प्रदर्शन

डिपोर्ट मामले में संसद में विपक्ष का हंगामा एजेंसी नई...

बचपन का सपना पूरा होगा कंगना का

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने फैंस...