मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी स्थित जाटों वाली गली में पति ने अवैध संबंधों के शक में तसलीम की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया। वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
तारापुरी निवासी इसरार की शादी 35 वर्ष की खतौली निवास तसलीम के साथ हुई थी। तस्लीम के दो बेटे और एक बेटी थी बेटी की बीमारी के चलते 2 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वही बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ मस्जिद नगर में रहकर स्कूल चलाता है और छोटा बेटा अंसार अपने माता-पिता के साथ रहता है। बृहस्पतिवार देर रात्रि करीब 1:00 बजे इसरार ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और रात में ही आरोपी पति इसरार अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर दिया।
घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जानकारी मृतक महिला के परिवार वालों को दी। सूचना पाकर मृतक महिला के परिवार वाले पहुंच गए और हाहाकार मच गया। मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोपी इसरार के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कर दिया।