Wednesday, April 16, 2025
HomeDevelopmentदेश को पहली रैपिड रेल की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी...

देश को पहली रैपिड रेल की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, स्कूली बच्चों और चालक दल से की बातचीत

  • पीएम मोदी ने दिखाई रैपिड रेल को हरी झंडी।
  • पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों और चालक दल से की बातचीत।

साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन करते हुए देश की पहले रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन – ‘नमो भारत’ में स्कूली बच्चों और चालक दल से बातचीत की।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन - 'नमो भारत' में स्कूली बच्चों और चालक दल से बातचीत की।

 

 

बता दें अभी रैपिड रेल सेवा साहिबाबाद से दुहाई तक जारी रहेगी। अभी दिल्ली से साहिबाबाद के खंड का निर्माण कार्य जारी है। यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। सुबह 11 बजे के करीब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया।

 

rapid rail

 

 

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments