Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफाइलों में अटकी लिंक रोड़, जाम से जूझ रहे लोग

फाइलों में अटकी लिंक रोड़, जाम से जूझ रहे लोग

  • लोगों में पनप रहा आक्रोश, विधानसभा चुनाव में दिया था जनप्रतिनिधियों ने आश्वसन।

शारदा न्यूज़, मेरठ। बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए लिंक मार्ग की दशकों पुरानी मांग अभी भी फाइलों में अटकी हुई है जनप्रतिनिघि लगातार हुक्मरानोेंकी परिक्रमा के बाद लोगों को जल्द ही निर्माण का आश्वासन दे देते है, लेकिन नतीजा शून्य है। इसे लेकर फिर से लोगों में गुस्सापनपने लगा है।

क्षेत्रीय लोगों ने बुधवार को बैठक कर कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी जनप्रतिनिधि ने आश्वसन दिया था पर अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं हुआ। अब लोकसभा चुनाव आने वाले है आखिर कब तक सब्र करें। 8 अगस्त को 43 लाख  93 हजार 74 सौ रुपए का प्रारंभिक आगणन बनाकर भेजा, लेकिन शासन की ओर से कुछ नहीं किया गया। अब दीपावली के बाद रणनीति के तहत आंदोलन किया जाएगा।

इन 35 कॉलोनियों को मिलेगा सीधा लाभ दशमेश नगर, जैन नगर, जैननगर, आंनदपुरी, प्रेम पूरी, मधुबन कॉलोनी, शंभु नगर, टीपीनगर, संत नगर, ज्वाला नगर, बसंत कुंज, नंदन नगर, रघुकुलविहारÑ, चंद्रलोक साबुन गौदाम न्यू चंद्रलोक उत्तम नगर महावीरजी नगर उत्सव हरि कन्हैया वाटिका नवल विहार मुल्तान नगर किशनपुरासुंदरम कॉलोनी देव पार्क ऋषि नगर उमेश विहार शांतिनरगर मलियानान्यू मेवला देव श्री हाइट आनंदा हाइट टी.पी नगर समेत 35 से ज्यादा कॉलोनियों को सीधा लाभ मिलेगा। ये कॉलोनियां बागपत रोड, जैन नगर और रेलवे रोड से संबंधित है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments