- राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने की जीएम उत्तर रेलवे से मुलाकात।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की योजना जो अमृत भारत स्कीम के अंतर्गत है, उसके संबंध में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जीएम उत्तर रेलवे उनके कार्यालय बड़ौदा हाउस में भेंट की।
डा. वाजपेयी ने जीएम से सिटी रेलवे स्टेशन की थीम 1857 की क्रांति के ऊपर रखने के विषय में प्रगति को लेकर बात की। इसके बाद वाजपेयी के साथ मौजूद दो अधिकारी और दो आर्किटेक्ट ने अपना प्रेजेंटेशन किया। जीएम उत्तर रेलवे ने स्पष्ट कहा की मेरठ के स्टेशन का थीम 1857 के क्रांति आंदोलन के आधार पर स्पष्ट दिखना चाहिए, और उसके आधार पर उन्होंने अगले बुधवार तक संशोधित डिजाइन का प्रस्ताव मांगा है।
वाजपेयी ने बताया कि उम्मीद है कि यदि डिजाइन समझ में आया और उपयोगी लगा तो निश्चित तौर पर इसको भी स्वीकार किया जाएगा। अगली बार जो नए स्टेशनों का पुनर्निर्माण अमृत भारत योजना में होना है, उस सूची में मेरठ होगा ऐसा मुझे विश्वास भी है, और मेरा प्रयास भी है।
इस सूची में इसका नाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसका जब प्रारंभ होगा, तो मेरठ के लिए 1857 की क्रांति केंद्र के लिए स्टेशन का स्वरूप जनता को स्वयं आभासित कराएगा कि यह क्रांति केंद्र का रेलवे स्टेशन है।