Home उत्तर प्रदेश Meerut एनएचएआई ने बदला रूट, मवाना में जाम

एनएचएआई ने बदला रूट, मवाना में जाम

एनएच-119 मेरठ-पौडी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने हाईवे का रूट मवाना नगर में डायवर्ट कर दिया है।

0
  • मवाना हाईवे के पांच प्वाइंट पर रहेगा पुलिस बल तैनात,
  • पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने को बनाया चार्ट प्लान।

शारदा न्यूज, मवाना। एनएच 119 पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाइवे निर्माण कार्य में प्रगति लाने को एनएच एआई के अधिकारियों ने मंगलवार को मवाना खुर्द से बिजनौर जाने वाले मार्ग पर हाईजैक पोल लगाकर बंद कर दिया और मेरठ और बिजनौर से आने-जाने वाले वाहनों को मवाना से निकाला जा रहा है। इसी को देखते हुए

 

मवाना नगर में यातायात सुचारू चलाने के लिए पुलिस ने पांच प्वाइंट को चिह्नित किये है। चिन्हित किए गए प्वाइंटो पर यातायात व सिविल पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। बावजूद इसके मवाना नगर इन दिनों हाईवे बंद होने पर तहसील तिराहे से लेकर बस स्टैंड पुलिस चौकी तक शहर को जाम ने जकड़ लिया है। नगर में जाम के चलते वाहन स्वामी जाम से जूझते नजर आ रहे हैं तो वहीं सड़क पर दौड़ रहे वाहन रेंगते हुए अपनी गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

एनएच-119 मेरठ-पौडी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने हाईवे का रूट मवाना नगर में डायवर्ट कर दिया है। सीओ आशीष शर्मा ने एनएचएआई द्वारा मिले पत्र को लेकर ट्रैफिक पुलिस से लेकर सिविल फोर्स की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर पुलिस व्यवस्था की मांग की है।

सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि मवाना नगर में जाम से निजात पाने को मवाना खुर्द चौराहा, बस स्टैंड पुलिस चौकी, सुभाष चौक, फलावदा तिराहा व तहसील तिराहे को जाम के प्वाइंट चयनित किए गये है। नागरिक कहते है कि इन पांचों स्थानों पर सबसे अधिक जाम लगता है। इन पांचों स्थानों पर यदि यातायात चलता रहे तो जाम नहीं लग पायेगा, लेकिन नगर में रोजाना सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।मवाना-मेरठ हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है। उधर 16 से 21 अक्टूबर तक मेरठ-पौडी हाईवे बिजनौर-बहसूमा बाईपास बंद कर देने से नगर में जाम के हालात ओर बिगड़ गये है। दिन भर जाम की स्थिति पैदा होने से वाहन रेंगते हुए गुजरते रह हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अफसरों ने दावा किया है कि भारी वाहन तीन माह तक बाईपास से नहीं जा सकेंगे। मवाना खुर्द से रूट डायवर्ट कर हाईवे पर छह मीटर ऊंचा हाईगेज देर शाम लगा दिया गया है। इस जिस वजह से हाईवे पर इन पांचों स्थानों पर जाम के हालात ज्यादा खराब रहते हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि जाम से निपटने के लिए नगर में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस में कुल बीस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जिसमें 12 ट्रैफिक पुलिस कर्मी और आठ सिविल पुलिस वालों को इन पांचों स्थानों पर तैनात किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here