– बोले कि बिना स्नान दुखी मन से लौटना पड़ रहा, इसकी कल्पना नहीं की थी
प्रयागराज। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज माघ मेला छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा- बिना स्नान किए इस धरती से हमें बिना स्नान दुखी मन से लौटना पड़ रहा है।
ऐसी घटना घटित हुई है, जिसकी हमने कभी कल्पना नहीं की थी। यह घटना न केवल हमारी आत्मा को झकझोरने वाली है, बल्कि न्याय और मानवता के प्रति हमारे सामूहिक विश्वास पर भी गहरा प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।

इसी बीच, इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी योगेश्वराचार्य ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- जिन संतों के आशीर्वाद से सिंहासन पर बैठे हो, ऐसा न करो कि हम सबको फिर से वही ध्वजा उठानी पड़े और आतताइयों को उखाड़ फेंकना पड़े।
उन्होंने कहा कि किसी टोपी वाले के लिए एक बार बोलकर देख लो। रात में ही आग लगा देंगे और तुम देखते रहोगे। आप संतों को कालनेमि कह रहे रहे हैं। खुद ही भस्मासुर बनकर बैठ गए हो। तुम्हारे अधिकारियों ने यहां संतों का अपमान किया।


