– मुरादाबाद के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई घटना।
अमरोहा। एक युवती ने मुरादाबाद में एक कंपाउंडर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह घटना वर्ष 2011 की बताई जा रही है। युवती ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर कोर्ट की शरण ली, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, गजरौला नगर निवासी युवती वर्ष 2011 में अपनी छत से गिर गई थी, जिससे उसके पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था।


