मेरठ। चाइनीज माझे का कहर जारी हैं, मेरठ में एक पुलिसकर्मी चपेट में आया गया। जिन्हे 18 टांके लगे। शनिवार को लोहिया नगर थाने के दरोगा ऋषभ गुप्ता चाइनीज माझे से जख्मी हुए हैं। लोहिया नगर की जाकिर कॉलोनी पर दरोगा ऋषभ गुप्ता चौकी से थाने जाते समय चाइनीज माझे की चपेट में आ गए।

हापुड रोड पर मौजूद संतोष हॉस्पिटल के पास दरोगा चाइनीज माझे की चपेट में आए। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, ठोड़ी ओर गाल में लगे 18 टांके, अस्पताल में चल रहा इलाज हालत नाजुक। शुक्रवार को भी मेरठ में दो लोगो को चाइनीस मांझे ने शिकार बनाया था।


