spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: विभिन्न क्षेत्रों में सहायता और सहयोग करने वाले कर्मवीर सम्मानित

Meerut: विभिन्न क्षेत्रों में सहायता और सहयोग करने वाले कर्मवीर सम्मानित

-

क्लब-60 ने आदर्श पार्क योजना के तहत श्रमदान करने वालों को किया प्रोत्साहित।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्लब-60 की आदर्श पार्क योजना में पार्क बेहतर बनाने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया गया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि 8 माह पूर्व जन भागीदारी से पार्क संवारने की मुहिम के प्रथम चरण में मेरठ विधान सभा दक्षिण के 50 पार्क लिए गए थे। इसमे इच्छुकजनो ने अपने पार्क के फोटो वीडियो भेज कर पंजीयन कराया था। स्व-प्रयासों से 6 माह तक अपने पार्क सुधारने के बाद हुए सर्वेक्षण में अशोक पार्क, विवेकानंद पार्क तथा सरस्वती पार्क उत्तम,अटल पार्क अति उत्तम तथा शास्त्रीनगर में एच ब्लॉक स्थित टंकी वाला हरि किशन पार्क सर्वोत्तम पाया गया।

 

 

इन पार्कों के प्रतिनिधि एम एम राम दास,सी पी गर्ग, राजू रस्तोगी,डा.आदित्य त्यागी व ए के पन्नू आदि को प्रशस्ति पत्र, शाल, मैडल व स्मृति चिन्ह सहित स्वच्छता-सम्मान -2025 देकर नगरायुक्त ने सम्मानित करते हुए कहा कि हरे भरे पार्क शहर की संजीवनी हैं। अत: इनका विकास अनिवार्य है।
वंचितों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु अनुराग गोयल, आभा बिश्नोई, दीपक गोयल व सविता सचिन विश्नोई तथा वंचितों की शिक्षा को समर्पित के पी सिंह को शिक्षासेतु सम्मान- 2026 से सम्मानित किया गया। 25 अभाव ग्रस्त छात्र छात्राओं को 31 हजार रूपए की छात्रवृत्ति,गर्म शाल, साईकिल व ड्रेस वितरित की गई।

मुख्य अतिथि ने क्लब-60 के प्रयास की सराहना करते हुए आदर्श पार्क योजना को पूरे मेरठ हेतु प्रेरणादायक बताया तथा विस्तारित करने का आग्रह किया।सभी को अपने गली मुहल्ले व पार्क आदि साफ सुन्दर रखने की शपथ दिलाई।

अध्यक्षता नवीन चंद्र अग्रवाल ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया।योग शिक्षक डा. संजय माथुर, अरूणा माथुर, अनुपमा वर्मा, एस के वर्मा, योग साधिका सीमा रानी आदि मौजूद रहे। पीके रस्तोगी, कंचन रस्तोगी, पर्यावरणविद मोहन लाल वर्मा, कमल साहनी, परवीन बांगा, राशि गुप्ता, मंजरी गुप्ता, एस के सिंह, राजीव अग्रवाल व दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts