शारदा रिपोर्टर मेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को जेल गए स्कूल के सचिव अनुज शर्मा की पुत्री मानवी शर्मा ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। मानवी शर्मा ने कहा कि कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी लोग लगातार गुंडागर्दी के बल पर स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने अपनी और परिवार की जान को भी खतरा बताया।

मेडिकल थानाक्षेत्र की रहने वाली मानवी शर्मा पत्नी अक्षयवीर सिंह शेरावत ने बताया कि, उसके पिता अनुज शर्मा जो सत्यकाम एजुकेशन ट्रस्ट 251/4. जागृति विहार के सैक्रेटरी है और विगत वर्षों से सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल का संचालन कर रहे है। परन्तु कुछ समय से कुछ अराजक तत्व जिनमें दयानन्द शर्मा पुत्र छित्तरमल, अमित कुमार शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा, राहुल शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा, यश शर्मा पुत्र अमित शर्मा निवासीगण साउथ अफ्रीका व अमित का साला नाम नामालूम निवासी आगरा व 35 अज्ञात व्यक्ति स्कूल पर कब्जा करना चाहते है।
जिसके सम्बन्ध में स्कूल की प्रिसिंपल लक्ष्मी मिश्रा द्वारा पूर्व में दयानन्द शर्मा आदि के खिलाफ थाना लोहिया नगर पर पंजीकृत कराया था। इन लोगों ने अपने राजनैतिक दबाव के कारण प्रार्थनी के पिता के विरूद्ध एक मुकदम थाना लोहिया नगर पर पंजीकृत कराया था। जिसमें प्रार्थनी के पिता को थाना पुलिस ने दिनांक 18 जनवरी को जिला कारागार मेरठ में भेज दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी लोगों ने जाल-साझी करके जनपद आगरा में एक फर्जी डीड पंजीकृत करा ली थी। जबकि जनपद आगरा में न तो ट्रस्ट की कोई सम्पत्ति है और न ही ट्रस्ट का पंजीकृत कार्यालय है। इस पर पिता ने न्यायालय में सत्यकाम एजुकेशन ट्रस्ट आदि बनाम ग्रीस कुमार शर्मा आदि योजित किया था। जिसमें न्यायालय सिविल जज आगरा द्वारा 5 जनवरी को यथा स्थिति कायम रखने के आदेश दिए गए। हालांकि अब यह आदेश 25 फरवरी तक हो गए हैं।
लेकिन ये लोग लगातार गुंडागर्दी के बल पर स्कूल का शिक्षण कार्य बाधित करते हुए जहां संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। वहीं हमारी जान को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की।


