– मौसम, स्कूल बंद का भी जाम पर नहीं आया असर नजर, जाम से मुक्ति में सारे दावे हुए फेल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि अब इस जाम के चलते प्रदूषण भी कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है। दिन निकलते ही शहर की सड़कों पर जाम लगना शुरू हो जाता है, जो रात तक चलता है। ऐसे हालात में साफ है कि जाम से अब आम जनता के साथ ही राहत दिलाने वाला पुलिस प्रशासन भी हांफता नजर आ रहा है।

मेरठ में जब से आरआरटीएस के तहत मेट्रो ट्रेन का काम शुरू हुआ है, तभी से जाम के हालात बढ़ना शुरू हो गए थे। उम्मीद थी कि समय के साथ यह जाम का झाम कम होगा, लेकिन अब हालात लगभग बेकाबू नजर आ रहे हैं। स्थिति ये है कि शहर की कभी खाली रहने वाली मॉल रोड सुबह होते ही जाम से हांफने लगती है। इस मार्ग पर लोग शुद्ध हवा के लिए घूमने आते थे, लेकिन अब यहां की हवा भी प्रदूषित हो चली है।
किला रोड पर भी जाम की स्थिति न के बराबर रहती थी। लेकिन इस समय जाम से बचने के लिए लोग मवाना रोड से लिंक रोड के जरिए किला रोड पर आ जाते हैं। जिससे जेलचुंगी चौराहा पर हर वक्त जाम से लोग जूझते नजर आते हैं। यहां से जाम के हालात ऐसे बेकाबू होते हैं कि लोग यूनिवर्सिटी तक जाम से जूझते हैं।
कचहरी पर लगने वाला जाम तो वर्षों पुराना है। इसके लिए प्रशासन ने कई बार दावे किए, लेकिन जाम तो दूर आज तक सड़क पर बनी पार्किंग तक की व्यवस्था यहां पर पुलिस प्रशासन नहीं कर पाया है। जिससे यहां भी सुबह से शाम तक जाम लगता रहता है। ऐसे ही हालात शहर के अन्य इलाकों के भी हैं।
पुलिस खुद भी दे रही जाम को निमंत्रण
शहर के कई चौराहे ऐसे हैं, जहां पर ट्रैफिक पुलिस खुद को जाम पैदा करा रही है। गढ़ रोड पर गांधी आश्रम चौराहा के पास कोई भी ट्रैफिक पुलिस का सिपाही या होमगार्ड तैनात नहीं रहता है। यहां पर हंस चौराहा से आने वाले वाहन पूरी सड़क घेरकर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में तेजगढ़ी चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन जब हंस चौराहे की तरफ मुड़ते हैं, तो उन्हें निकलने का रास्ता नहीं मिलता, जिससे जाम लग जाता है।
जेल चुंगी चौराहे को बना दिया तिराहा
पुलिस ने जेल चुंगी चौराहे को तिराहा बना दिया है। यहां पर पुलिस वाले तैनात रहते हैं, लेकिन वह चौके के भीतर या बाहर ही खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आते हैं। जिस कारण विक्टोरिया पार्क की तरफ से जाने वाले वाहनों को सीधे किला रोड जाने के बजाए पहले साकेत की तरफ जाना पड़ता है और आईटीआई के सामने से यूटर्न लेकर वापस आना पड़ता है। इस यूटर्न के चक्कर में इस मार्ग पर भी जाम लग जाता है।

