शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ पुलिस को रविवार की देर रात डायल 112 पर तैनात पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान अगवानपुर गांव में एक तेंदुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गई। पुलिस ने इसका वीडियो बनाकर कंट्रोल रूम समेत वन विभाग की टीम को भेजकर सूचना दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं, वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुट गई है। गांव में तेंदुए के देखे जाने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी सुधीश सिरोही ने बताया कि रविवार की देर रात अगवानपुर गांव में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को तेंदुआ दिखाई दिया। इस बारे में तत्काल वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय क्षेत्रवासियों को भी अवगत करा दिया गया है।
वहीं, वन विभाग की डीएफओ वंदना फौगाट ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में कांबिंग कर रही है। क्योंकि, परीक्षितगढ़ गंगा के खादर के नजदीक भी है। दो टीम उस क्षेत्र में सतर्क होकर काम कर रही हैं। हालांकि, अभी तक तेंदुए की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।


